संतकबीरनगर, दिसम्बर 14 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। एसपी संदीप कुमार मीना ने शनिवार को मगहर गोशाला पहुंच कर गायों को गुड़ और चारा खिलाया। ठंड से गायों का बचाव करने के लिए देखरेख करने वाले कर्मियों को उचित सलाह दिया। कोतवाली खलीलाबाद में थाना समाधान दिवस से छुट्टी मिलने के बाद एसपी मगहर स्थित गोशाला पहुंचे, वहां गोशाला में मौजूद पशुओं के देखभाल, खानपान और साफ-सफाई की व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया। वहीं दूसरी तरफ ठंड के मौसम को देखते हुए गोवंशों का ठंड से बचाने के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए जाने पर जोर दिया। गायों को गुड़ खिलाते हुए उन्होंने बताया कि बचपन से ही उन्हें गायों की सेवा करने का शौक है। पढ़ाई के दिनों में भी वह गो सेवा करते थे। इससे उन्हें सेवाभाव की सीख मिलती है। इसके साथ ही मन को सुकून मिलता है। एसपी मीना न...