बस्ती, अगस्त 27 -- बस्ती, निज संवाददाता। एसपी अभिनंदन ने मंगलवार को पुलिस लाइन के सभागार में 41 विभिन्न पोर्टल की क्रियाशीलता व निगरानी को लेकर समीक्षा बैठक की। इस दौरान एसपी ने सभी पोर्टल की सक्रियता की निरंतर निगरानी के लिए छह सदस्यीय तकनीकी टीम का गठन किया। यह टीम सभी पोर्टल की मॉनीटरिंग करेगी, जिससे समयबद्ध ढंग से सभी कार्यों को पूरा किया जा सके। एसपी ने बताया कि एडीजी गोरखपुर जोन व डीआईजी बस्ती रेंज द्वारा प्रस्तावित 41 विभिन्न पोर्टल को क्रियाशील रखने व निगरानी के लिए आवश्यक दिशा-निर्देशों से सभी संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को अवगत कराया गया। नियमित मॉनीटरिंग के लिए छह सदस्यी तकनीकी टीम बनाई गई है। इस दौरान टेक्निकल हेड कम्प्यूटर ऑपरेटर सिद्धार्थ शर्मा ने मीटिंग में प्रशिक्षण प्रदान किया। थाना प्रभारी व उनके पोर्टल से सम्बन्धित...