बलिया, अगस्त 24 -- बलिया, संवाददाता। पुलिस लाइन के सभगार में शनिवार की रात अपराध समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इसमें पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने थानेदारों के पेंच कसे तथा अपराध तथा अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए हर जरुरी कदम उठाने का निर्देश दिया। जिले के थानों पर लम्बित विवचेनाओं की जानकारी लेने के साथ ही उसके समय से निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। एसपी ने कहा कि वारंटियों की गिरफ्तारी, आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों एवं शिकायती प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण, रात में चौराहों और तिराहों पर चेकिंग करके अपराधियों के संचरण पर रोक लगाने का निर्देश दिया। पुलिस कप्तान ने कहा कि अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों का भौतिक सत्यापन करने के साथ ही अवैध शराब की तस्करी आदि करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाय। इस मौके पर एएसपी (उत्तरी) अनिल कुमार झा...