लातेहार, अक्टूबर 11 -- लातेहार, प्रतिनिधि। एसपी कुमार गौरव की अध्यक्षता में शनिवार को मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक में जिले के सभी थानों में बीते माह घटित महत्वपूर्ण अपराधों की विस्तृत समीक्षा की गई। एसपी ने लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश देते हुए कहा कि गंभीर अपराधों जैसे हत्या, लूट, चोरी एवं साइबर अपराध पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों पर सतर्क निगरानी रखने, नियमित गश्ती बढ़ाने तथा त्योहारों के दौरान विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया। बैठक में एसडीपीओ, थाना प्रभारी, जांच अधिकारी और तकनीकी शाखा के कर्मी उपस्थित रहे। एसपी ने कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए सभी अधिकारी समन्वित ढंग से कार्य करें ताकि जिले में शांति और कानून व्यवस्था कायम रहे।

हिंदी हिन्द...