किशनगंज, सितम्बर 20 -- लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन का दिया निर्देश किशनगंज। संवाददाता एसपी सागर कुमार ने गुरुवार शाम को पुलिस सभागार में किशनगंज सदर थाना में दर्ज कांडों की समीक्षा की। करीब तीन घंटे तक केस की समीक्षा की गई। जिसमें बारी-बारी से सदर थाना में दर्ज कांडों के अनुसंधान की समीक्षा की गई। एसपी श्री कुमार ने गिरफ्तारी और वारंट से लेकर केस निष्पादन की समीक्षा करते हुए वारंट, गिरफ्तारी और पेंडिग केस के निष्पादन की गति बढ़ाने का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया। एसपी ने बारी-बारी से सभी पुलिस पदाधिकारियों से केस के अनुसंधान की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। जिस पुलिस अधिकारी के द्वारा धीमी गति से अनुसंधान किया जा रहा था,उन्हें कड़ी चेतावनी दी गई। एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आपके अनुसंधान में जरा सी लापरवाही...