बाराबंकी, सितम्बर 12 -- रामनगर। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने बुधवार की रात थाना रामनगर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय पंहुचकर अभिलेखों का रखरखाव, मालखाना, हवालात और महिला हेल्प डेस्क की व्यवस्थाओं की जांच की व साफ सफाई देखी। उन्होंने पुलिसकर्मियों को जनता से शालीन व्यवहार करने के निर्देश दिए तथा कहा कि थाने आने वाले हर व्यक्ति की समस्या को गंभीरता से सुना जाए। शिकायतों के निस्तारण में किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए। निरीक्षण के दौरान एसपी ने मालखाना और अभिलेखों की देखरेख में विशेष सतर्कता बरतने पर जोर दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। महिला हेल्प डेस्क पर पीड़ित महिलाओं की शिकायतों का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए थे और शिकायत रजिस्टर का अवलोकन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...