हापुड़, सितम्बर 3 -- हापुड़। पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने विवेचनाओं में लापरवाही बरतने के आरोप में बहादुरगढ़ थाने में तैनात तीन दरोगाओं पर लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की है। जिसमें एक दरोगा को निलंबित और दो दरोगाओं को लाइन हाजिर किया गया है। एसपी की इस कार्रवाई से अन्य पुलिस कर्मियों में अफरा तफरी मच गई है। जनपद के बहादुरगढ़ थाने में तैनात दरोगा धनवीर यादव को एसपी ने निलंबित किया है। जबकि दरोगा जितेंद्र कुमार और सतेंद्र कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है। आरोप है कि तीनों दरोगाओं ने विवेचनाओं में लापरवाही बरती है। जिससे पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पा रहा था। एसपी की इस कार्रवाई से जनपद में तैनात अन्य पुलिस कर्मियों में अफरा तफरी मच गई है। एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि विवेचनाओं और कार्यों में लापरवाही किसी भी हाल में हबर्दाश्त नह...