चंदौली, जनवरी 10 -- चंदौली, संवाददाता। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने जिले में बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं अपराध पर अंकुश लगाने के लिए शनिवार को आधा दर्जन निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिया है। उन्होंने पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक संतोष कुमार सिंह को मुगलसराय थाना प्रभारी बनाया है। वहीं मुगलसराय थाना प्रभारी गगनराज सिंह को जन शिकायत प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी सौंपी है। एसपी कार्यालय में जनसंपर्क अधिकारी रहे विनोद कुमार मिश्र को बबुरी थाना प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है। बबुरी प्रभारी निरीक्षक सूर्य प्रकाश मिश्र को जिला नियंत्रण कक्ष का प्रभारी बनाया गया है। इसके अतिरिक्त साइबर थाने में तैनात हरि नारायण पटेल को साइबर थाने का प्रभारी नियुक्त किया है। साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक रामजनम यादव को एसओजी प्रभारी बनाया गया है। प्र...