बरेली, जनवरी 20 -- शेरगढ़, संवाददाता। एसपी दक्षिणी मुकेश कुमार मिश्र ने थाना परिसर का वार्षिक मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने महिला सुरक्षा केन्द्र थाना साइबर सेल वरिष्ठ नागरिक हेल्प डेस्क मालखाना मेश बैरिक को देखा। बिल्डिंग के निरीक्षण के दौरान कई जगह से पानी की लीकेज मिलने पर शीघ्र ठीक करने के लिए कहा। बहीं अपराध रजिस्टर एवं अभिलेखों की बारीकी से जांच पड़ताल की अभिलेखों में छुटपुट कमियां मिलने पर दुरुस्त करने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान सफाई व्यवस्था पर काफी संतोष जताया इसके बाद उन्होंने थाने में चौकीदारों को कंबल भी वितरण किये। इस दौरान इंस्पेक्टर राजेश कुमार इंस्पेक्टर अपराध सत्य सिंह वरिष्ठ उप निरीक्षक आदित्य गौरव आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...