बदायूं, दिसम्बर 18 -- मुजरिया, संवाददाता। एसपी देहात ह्रदयेश कठेरिया, सीओ सहसवान अशोक कुमार ने मुजरिया थाना कार्यालय के जीर्णोद्धार भवन एवं नवनिर्मित कौल्हाई पुलिस चौकी का फीता काटकर उदघाटन किया। इस अवसर पर एसपी देहात ने जनता से पुलिस का सहयोग करने की अपील की। एसपी देहात ने कहा कि महिला के सशक्तिकरण और सुरक्षा के लिए महिलाओं से जुड़ी शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जा रहा है। कहा कि क्षेत्र में कौल्हाई में पुलिस चौकी की लंबे समय से जरूरत महसूस की जा रही थी। क्षेत्रीय लोगों की मांग पर कौल्हाई में पुलिस चौकी स्थापित कर दी गई है। चौकी पर 24 घंटे पुलिस तैनात रहेगी। चौकी स्थापना से क्षेत्र में अपराधियों पर लगाम कसने में सहायता मिलेगी। इस मौके पर बिल्सी इंस्पेक्टर मनोज कुमार, एसओ ज्योति सिंह, चौकी इंचार्ज अनिल कुमार सिंह आदि उपस...