बरेली, दिसम्बर 18 -- भमोरा। एसपी दक्षिणी डॉ़ अंशिका वर्मा ने बुधवार को भमोरा थाने में जनसहयोग से बनाए गए साइबर हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने थाने का निरीक्षण भी किया। उन्होंने महिला हेल्प डेस्क प्रभारी से पूछताछ की और उन्हें मिशन शक्ति कार्यक्रम को गति देने के निर्देश दिए। हेल्प डेस्क के लिए उन्होंने थानाध्यक्ष सनी चौधरी की सराहना की। एसपी ने थाने के सभी रजिस्टर, असलहा, बंदी गृह, मालखाने का निरीक्षण किया। क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी, गोकशी, लूट आदि घटनाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने चौकीदारों को कंबलों का वितरण किया। इस दौरान सीओ नितिन कुमार, वेदप्रकाश यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...