विकासनगर, दिसम्बर 24 -- अपर पुलिस उपाधीक्षक ग्रामीण पंकज गैरोला ने चकराता कोतवाली का अर्धवार्षिक निरीक्षण कर अधिकारियों को जरूरी दिशानिर्देश दिए। इससे पूर्व उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों व्यापारियों व ग्रामीणों के साथ बैठक कर समस्याएं सुनी। थाने की जर्जर बिल्डिंग देख जल्द ही सुधारीकरण के लिए धन उपलब्ध कराए जाने की बात कही। बुधवार सुबह चकराता पहुंचे एसपी देहात पंकज गैरोला ने स्थानीय लोगो के साथ बैठक कर समस्याएं जानी। उन्होंने कहा कि पुलिस के साथ स्थानीय लोग भी नशे का कारोबार करने वालों पर नजर रखे और पुलिस को सूचित करें। कहा बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति चिंता का विषय है और पुलिस लगातार नशे के तस्करों पर कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बड़ी संख्या में होटल होम स्टे खुल गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...