रुडकी, दिसम्बर 21 -- थानों की कार्यप्रणाली को अधिक पारदर्शी, सुव्यवस्थित और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शेखर चन्द्र सुयाल ने रविवार को कोतवाली मंगलौर का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई, सरकारी संपत्ति के रखरखाव, शस्त्रों और अभिलेखों की गहन समीक्षा की। इस अवसर पर सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से बरामद 15 खोए हुए मोबाइल फोन उनके वास्तविक मालिकों को लौटाए गए, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर आमजन का विश्वास और मजबूत हुआ। रविवार सुबह करीब 11 बजे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कोतवाली मंगलौर पहुंचे। उन्होंने निरीक्षण की शुरुआत थाना कार्यालय से की, जहां फाइलों, रजिस्टरों और रिकॉर्ड्स की स्थिति का बारीकी से अवलोकन किया गया। अभिलेखों की पूर्णता, अद्यतन रजिस्टरों और डिजिटल रिकॉर्डिंग सिस्टम की भी...