औरंगाबाद, अक्टूबर 23 -- भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर जमकर निशाना साधा। नड्डा ने दावा किया कि लालू और राबड़ी देवी के शासनकाल में जंगलराज था। उन्होंने शहाबुद्दीन के बेटे को आरजेडी से टिकट मिलने पर हमला बोला। नड्डा ने आरोप लगाया कि सीवान से आरजेडी के सांसद रहे शहाबुद्दीन ने पुलिस के एसपी को दिनदहाड़े दौड़ा-दौड़ाकर पीटा था। अब शहाबुद्दीन के बेटे (ओसामा शहाब) को आरजेडी टिकट दे रही है, जिससे यह पता चलता है कि लालू जंगलराज को वापस लाने के लिए कितने लालायित हैं। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को औरंगाबाद जिले के गोह विधानसभा क्षेत्र में हसपुरा बड़ी फील्ड में गुरुवार को चुनावी रैली को संबोधित किया। सभा में नड्डा ने कहा कि उनका जन्म बिहार मे...