दुमका, अक्टूबर 12 -- दुमका, प्रतिनिधि। सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका द्वारा आयोजित इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट 2025-26 का फाइनल मुकाबला एसपी कॉलेज दुमका और मधुपुर कॉलेज मधुपुर के बीच खेला गया। एसपी कॉलेज की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मधुपुर कॉलेज को 45 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में एसपी कॉलेज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 128 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में मधुपुर कॉलेज की टीम 83 रनों पर ही सिमट गई। एसपी कॉलेज के कप्तान लक्ष्मण कुमार, सचिन मुंडा और कुणाल कुमार ने जिम्मेदार पारी खेली। टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज का खिताब एसपी कॉलेज के लक्ष्मण कुमार को उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए दिया गया। समारोह के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ राजीव रंजन शर्मा, डी एस डब्लू डॉ जैनेन्द्र यादव तथा वित्त प...