बांका, अक्टूबर 12 -- बांका। एक संवाददाता बाँका जिला के लकड़ी कोला में शनिवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एवं रैली का आयोजन पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने सभी मतदाताओं से आगामी विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान में भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। कार्यक्रम में जीविका दीदियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा ग्रामीणों को मतदान के महत्व से अवगत कराया। दीदियों ने ऊर्जावान नारों के माध्यम से लोगों को प्रेरित किया। "छोड़ो अपने सारा काम, पहले चलो करें मतदान। बिहार का होगा उत्थान,जब हम सब मिलकर करेंगे मतदान।" कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ ली। इसके अतिरिक्त, बाराहाट प्रखंड के ढाका मोड़ तथा बौसी प्रखंड के सीएनडभ् विद्यालय परिसर में भी मतदाता जागरूकता...