रामपुर, नवम्बर 7 -- कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने गांव के ही रामअवतार, खेमपाल, कैलाश, अमित, वीर सिंह और वीरपाल पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि आरोपी दबंग किस्म के हैं और उसकी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। 22 अक्टूबर को उन्होंने कब्जे का प्रयास किया जिसे उसने कामयाब नहीं होने दिया। आरोप है कि उसी शाम आरोपी उसके घर में घुस आए और उसकी पत्नी को बुरी नियत से दबोचकर कपड़े फाड़ दिए। विरोध पर पति और बेटे को मारपीट कर जख्मी कर दिया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...