कौशाम्बी, जनवरी 22 -- मंझनपुर, संवाददाता भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट के एक मामले में एसपी की फटकार के बाद करारी पुलिस एक्शन मोड पर आई। कप्तान के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ एससी-एसटी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा कायम किया गया है। इसकी जांच डीएसपी मंझनपुर करेंगे। भैला मकदूमपुर निवासी अनिल कुमार पुत्र स्व. बैजनाथ पासी ने बताया कि 23 नवंबर 2025 को गांव के शिव लोचन, राम लोचन पुत्र स्व. राम सजीवन व पवन कुमार, अखिलेश कुमार पुत्र शिवलोचन आंबेडकर मूर्ति वाली जमीन पर नींव खोदकर कब्जा कर रहे थे। जबकि, इस भूमि का कोर्ट में 20 साल से मुकदमा विचाराधीन है। आरोप कि विरोध करने पर सभी ने मिलकर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए पीड़ित की पिटाई की थी। पीड़ित के मुताबिक घटना की शिकायत तभी स्थानीय पुलिस से की गई थी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं...