पूर्णिया, दिसम्बर 28 -- बड़हरा कोठी, एक संवाददाता। बड़हरा थाना परिसर में पूर्णिया जिला पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में कुल 36 मामलों को लेकर आवेदन प्राप्त हुए। एसपी ने सभी आवेदकों को एक-एक कर बुलाकर उनकी शिकायतें सुनीं और संबंधित मामलों की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने अंचल अधिकारी और थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि सभी मामलों का अविलंब निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। कुछ मामलों में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप गोल्डी को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। जनता दरबार में आए लोगों ने अपनी शिकायतें सीधे एसपी के सामने रखने का अवसर मिलने पर संतोष व्यक्त किया। लोगों का कहना था कि इस तरह के आयोजन से समस्याओं के समाधान की उम्मीद बढ़ती है। इस मौके पर थानाध्यक्ष संजय कुमार, अंचल अधिकारी म...