कौशाम्बी, जून 9 -- प्रयागराज-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार शाम जाम के दौरान पुलिस के लाठी चार्ज में अधिवक्ता को पीटे जाने से खफा साथी सोमवार को बिफर पड़े। नाराज अधिवक्ताओं ने एसपी कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक का पुतला फूंका। उनका तबादला गैर जनपद करने की मांग की। चेतावनी दी कि मांग पूरी नहीं होने पर प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा। मॉडल डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलीप पांडेय व महामंत्री तुषार तिवारी की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने कचहरी परिसर में आमसभा की। इसके बाद नारेबाजी करते हुए एसपी कार्यालय के सामने पहुंचे, जहां प्रदर्शन किया गया। फिर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह का पुतला फूंका। महामंत्री तुषार तिवारी ने कहा कि एएसपी ने जाम हटवाने के नाम पर तानाशाही की। लाठी चार्ज कराकर अधिवक्त...