फरीदाबाद, जून 18 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। जिला पलवल के पुलिस अधीक्षक कार्यालय की स्थापना ब्रांच में तैनात मोहना गांव निवासी करीब 42 साल के एसपीओ (विशेष पुलिस अधिकारी) ने अपनी कार में बैठकर सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना सोमवार की रात करीब 10.30 बजे की है। आत्महत्या करने का कारण मानसिक परेशानी बताई गई है। पुलिस के मुताबिक, गांव मोहना निवासी विक्रम फौज से सेवानिवृत होने के बाद हरियाणा पुलिस में विशेष पुलिस अधिकारी की नौकरी करने लगे थे। मौजूदा समय में वह पलवल जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय के स्थापना ब्रांच में तैनात थे। सोमवार की देर रात करीब 10.30 बजे वह अपने घर के बाहर खडी अपनी कार में आकर बैठ गए। वह अपने साथ अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर भी साथ लाए थे। उन्होंने अपनी कार को अंदर से बंद कर लिया और अपनी कनपटी में रिवाल्वर से गोल...