मेरठ, जुलाई 8 -- मेरठ। माध्यमिक शिक्षा द्वारा संचालित जूनियर बालक 17 वर्ष सब जूनियर 15 वर्षीय बालक बालिका सनातन धर्म इंटर कॉलेज सदर के मैदान पर सोमवार को शुरू हुई। प्रतियोगिता में बालक वर्ग की अंडर-15 और 17 की मेजबान टीम के अलावा किसी अन्य टीम के न पहुंचने पर एसडी सदर को वॉक ओवर से विजेता घोषित किया गया। वहीं बालिका वर्ग से केवल आरजी इंटर कॉलेज की टीम पहुंची। यह टीमें अब 10 जुलाई को एनएएस कॉलेज में होने वाली मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी। प्रतियोगिता के संयोजक एसडी सदर के वरिष्ठ हॉकी कोच जोगिंदर सिंह ने बताया माध्यमिक प्रतियोगिता का मंडल स्तरीय आयोजन 10 जुलाई को एनएएस के मैदान पर बालक और बालिका वर्ग का प्रस्तावित है। इन टीमों को मंडल प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराया जायेगा। टीम विजेता झांसी में 15 जुलाई से होने वाली स्टेट हॉकी...