मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 11 -- मुजफ्फरनगर। एसडी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में बीसीए विभाग के इंफोटेनमेंट क्लब द्वारा डेटा एनालिटिक्स विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला तकनीकी ज्ञान को बढ़ाने और छात्रों को आधुनिक डेटा विश्लेषण के क्षेत्र में नए अवसरों से अवगत कराने के उद्देश्य से आयोजित की गई। कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में डेटा एनालिस्ट, टीसीएस कंपनी प्राची गर्ग ने छात्रों को संबोधित करते हुए डेटा एनालिटिक्स के महत्व, उसके विभिन्न आयामों तथा उद्योग जगत में इसके बढ़ते उपयोग पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। विभागाध्यक्ष डॉ. संजीव तायल ने कहा कि विद्यार्थी यदि इस विषय की गहराई को समझ लें, तो वे न केवल कॉर्पोरेट जगत में बल्कि अनुसंधान और शिक्षा क्षेत्र में भी उत्कृष्ट अवसर प्राप्त कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...