बदायूं, जुलाई 9 -- बिसौली। एसडीबी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को इंटर हाउस शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें कक्षा आठ से 12 के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों की तार्किक क्षमता, एकाग्रता एवं निर्णय लेने की शक्ति को सुदृढ़ करना था। निदेशक अखिलेश वार्ष्णेय ने कहा कि शतरंज केवल एक खेल नहीं बल्कि सोचने की दिशा और धैर्य का अभ्यास है। इससे बच्चों में अनुशासन, चतुराई और आत्मविश्वास का विकास होता है। इस मौके पर प्रधानाचार्य मीनू बत्तरा समेत अन्य स्टॉफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...