गिरडीह, जनवरी 22 -- गिरिडीह, प्रतिनिधिञ। बोकारो रेंज के आईजी सुनील भास्कर बुधवार को गिरिडीह पहुंचे। आईजी गिरिडीह के बरवाडीह स्थित पुरानी पुलिस लाईन में स्थित एसडीपीओ सदर के कार्यालय का निरीक्षण करने यहां आये थे। पुरानी पुलिस लाईन पहुंचने के बाद सबसे पहले आईजी सुनील भास्कर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद एसपी डॉ. बिमल कुमार, एसडीपीओ सदर जीतबाहन उरांव समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने आईजी का स्वागत किया। इसके बाद आईजी सुनील भास्कर ने एसडीपीओ सदर के कार्यालय का निरीक्षण किया। एसडीपीओ कार्यालय के निरीक्षण के बाद आईजी ने पुलिस अधिकारियों से एक बैठक भी की और जिले में लंबित कांडों का जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया। आईजी ने इसके अलावा पुलिस - पब्लिक के रिश्ते को मजबूत करने की दिशा में भी काम करने तथा महिला उत्पीड़न की शिकायतों का नि...