गुमला, अक्टूबर 4 -- गुमला, प्रतिनिधि। अनुमंडल पुलिस कार्यालय में शनिवार को एसडीपीओ सुरेश यादव की अध्यक्षता में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें गुमला अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी और इंस्पेक्टर शामिल हुए। गोष्ठी में क्राइम कंट्रोल,चोरी, दुष्कर्म और महिला उत्पीड़न जैसे गंभीर मामलों पर विस्तार से चर्चा की गई।एसडीपीओ ने लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन के निर्देश दिए और अपराध रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाने पर जोर दिया। उन्होंने सिसई, करंज, भरनो, पूसो, घाघरा, विशुनपुर, महिला थाना और एससीएसटी समेत अन्य थानों में लंबित मामलों की समीक्षा की। फरार वारंटियों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करने और जेल से छूटे अपराधियों पर विशेष निगरानी रखने का भी आदेश दिया।साथ ही महिला उत्पीड़न मामलों में तत्काल कार्रवाई करने और पीड़ितों को न्याय दिलाने के निर्द...