कटिहार, जनवरी 22 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर वन अभिजीत कुमार सिंह ने बुधवार को रोशना थाना का निरीक्षण किया। एसडीपीओ के थाना पहुंचने के साथ ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया। एसडीपीओ ने निरीक्षण के दौरान विभिन्न कांडों की समीक्षा की तथा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष मासूम कुमारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। एसडीपीओ ने विभिन्न पंजियों का अवलोकन भी किया। एसडीपीओ ने थाना अध्यक्ष को कांडों के निष्पादन में तेजी लाने एवं आम लोगों के साथ मिलकर बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर निर्देश दिया। निरीक्षण के बाद एसडीपीओ ने पिछले दिनों लाभा गांव में फांसी लगाकर महिला की मौत के संबंध में स्थलीय निरीक्षण कर ग्रामीणों से जानकारी ली। इस मौके पर थाना के पुलिसकर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...