हजारीबाग, दिसम्बर 25 -- बरही प्रतिनिधि। एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने बरही महिला थाना का निरीक्षण किया। उन्होंने महिला थाना के सभी पंजीयों की जांच की और अभिलेखों का अवलोकन किया। उन्होंने थानाप्रभारी किरण कच्छप को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। सिरिस्ता कार्य एवं अभिलेखों का रख रखाव ठीक पाया। लोगों से बेहतर व्यवहार करने और उनके कार्यों का निष्पादन समय कर करने के निर्देश दिए। महिला थाना में वर्ष 2025 में कुल 498 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 408 का निष्पादन कर दिया गया। जबकि 15 मामलों में प्राथमिकी दर्ज की गई है और शेष 75 मामलों में काउंसलिंग चल रही है। एसडीपीओ के निरीक्षण के दौरान पुलिस अंचल निरीक्षक चंद्रशेखर कुमार, अभय सिंह एवं दिनेश कुमार समेत महिला थाना अधिकारी और जवान मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...