हजारीबाग, दिसम्बर 26 -- चरही, प्रतिनिधि चरही थाना में शुक्रवार को विष्णुगढ़ एसडीपीओ बैजनाथ प्रसाद ने थाना का निरीक्षण किया। साथ ही थाना प्रभारी व अधिकारियों के साथ अपराध एवं अन्य मामलों की समीक्षा की। इसके साथ ही विभिन्न कांडों में लंबित मामलों की भी समीक्षा की गयी एवं लंबित मामलों को जल्द निष्पादन करने का प्रभारियों को एसडीपीओ ने निर्देश दिया। थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल ने बताया कि डीएसपी ने थाना निरीक्षण किया है। यह निरीक्षण कार्य विभागीय है। इसकी माप दंड को निभाना हमारी जिम्मेवारी है। मौके पर एसडीपीओ विष्णुगढ़ बैजनाथ प्रसाद, थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल, एसआई अभय आनंद, प्रभुनारायण राम, एएसआई जितमोहन महतो, रंजीत कुमार, संजय कुमार, सुरेन्द्र कुमार चौधरी सहित चरही थाना के कर्मचारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...