अररिया, दिसम्बर 22 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि अररिया एसडीपीओ सुशील कुमार ने रविवार को कुर्साकांटा थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान थाना में संधारित विभिन्न अभिलेखों, सुपरविजन रजिस्टर, केस डयरी एवं लंबित मामलों की गहनता से जांच पड़ताल कर लंबित मामलों को जल्द से जल्द निष्पादन करने, अनुसंधान में तेजी लाने एवं गुणवत्ता बनाए रखने के साथ ठंड और कोहरे में रात्रि गश्ती बढ़ाने के साथ-साथ अधिक सतर्कता बरतने, चौक-चौराहे, मुख्य सड़कों और संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखने व शराब कारोबारियों व पियक्कड़ पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए। मौके पर फारबिसगंज सर्किल इन्स्पेक्टर महादेव कामत, थानेदार राहित कुमार, अपर थानेदार स्वीटी कुमारी, दारोगा रामा शंकर गुप्ता, दारोगा उदय यादव, दारोगा उद्दीन परवेज, सब इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार ज्योति, सब इंस्पेक्टर अनिल उर...