शामली, दिसम्बर 22 -- सोमवार को सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के पदाधिकारियों ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट की स्थायी बेंच की स्थापना की मांग को लेकर कलक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। इसके बाद राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि इलाहाबाद हाईकोर्ट का मुख्यालय प्रयागराज में स्थित है, जो उत्तर प्रदेश का एकमात्र उच्च न्यायालय है। वर्तमान में इसकी केवल एक स्थायी बेंच लखनऊ में कार्यरत है, जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए कोई भी स्थायी बेंच उपलब्ध नहीं है। मेरठ में हाईकोर्ट बेंच की मांग पिछले कई दशकों से की जा रही है, लेकिन अब तक इस पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। एसडीपीआई पदाधिकारियों ने कहा कि क्षेत्रीय न्याय उपलब्धता और न्यायिक समानता के दृष्टिकोण से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट...