समस्तीपुर, जनवरी 19 -- रोसड़ा। अनुमंडल क्षेत्र में जन वितरण प्रणाली दुकानों में अनियमितता पाए जाने पर एसडीओ संदीप कुमार ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने अनुमंडल के कुल 11 जविप्र विक्रेताओं से स्पष्टीकरण तलब किया है। इनमें शहरी क्षेत्र के पांच, शिवाजीनगर के चार तथा विभूतिपुर के दो जविप्र विक्रेता शामिल हैं। एसडीओ ने बताया कि बीते दिनों संबंधित दुकानों की भौतिक जांच कराई गई थी। जांच के दौरान कई दुकानों पर अनिवार्य सूचना पट्ट नहीं पाया गया। निर्धारित समय में स्पष्टीकरण नहीं देने या जवाब असंतोषजनक पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। स्पष्टीकरण जारी किए गए पीडीएस विक्रेताओं में नप क्षेत्र के ललित कुमार सिंह, सरोज कुमार सिंह, पवन कुमार सिंह, पवन कुमार मिश्रा एवं कृष्णा कुमारी शामिल हैं। वहीं विभूतिपुर प्रखंड के बाजितपुर बम्बईया के श्...