भागलपुर, अक्टूबर 5 -- आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर एसडीओ अशोक कुमार मंडल ने शनिवार को प्रखंड के ट्राईसेम भवन में विधानसभा क्षेत्र 155 के सहायक निर्वाचन पदाधिकारी और सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारियों को सभी मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध न्यूनतम आवश्यक सुविधाओं की स्थिति देख लेने का निर्देश दिया गया। कहा कि सभी सेक्टर पदाधिकारी अपने-अपने सेक्टर के प्रत्येक मतदान केन्द्र से भलीभांति परिचित हो लें। मतदान केंद्र की भौगोलिक स्थिति, वहां की पहुंच पथ की स्थिति, क्षेत्र की संवेदनशीलता एवं अति संवेदनशीलता का गहन अध्ययन करने का भी निर्देश दिया। असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर रिपोर्ट करने को निर्देशित किया गया। वहीं आचार संहिता संबंधित जानकारी दी गई। सेक्टर पदाधि...