हजारीबाग, जुलाई 16 -- बरही, प्रतिनिधि। एमडीएम समेत विद्यालयों की शैक्षणिक व्यवस्था और क्षेत्र में संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं का सही ढंग से क्रियान्वयन को लेकर एसडीओ जोहन टुडु ने विभिन्न विद्यालयों,आंगनबाड़ी केंद्रों और पीडीएस दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मध्य विद्यालय करसो में साफ सफाई की कमी पायी गई। करसो स्थित जन वितरण प्रणाली दुकान और आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया। बरही स्थित कन्या मध्य विद्यालय के निरीक्षण करते हुए माध्याह्न भोजन की जानकारी प्राप्त किया। छात्राओं से बातचीत करते हुए उन्हें रोचक जानकारी दी। स्कूल में पढ़ाई को लेकर पुछताछ भी की। प्रधानाध्यापिका जे.सिसोदिया ने बताया कि विद्यालय में स्मार्ट क्लास की कमी है। विद्यालय गेट के पास ही ठेला लगाया जाता है। इससे छात्राओं और शिक्षिकाओं को परेशानी होती है। ...