बुलंदशहर, जनवरी 4 -- रविवार को एसडीओ रवि कुमार ने बिजली बिल राहत योजना के तहत चलाए जा रहे विशेष अभियान की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जीटी रोड, सरावगीवाड़ा और औद्योगिक क्षेत्र में स्थलीय निरीक्षण कर पावर कॉरपोरेशन की टीम से योजना से संबंधित प्रगति की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। एसडीओ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पात्र उपभोक्ताओं तक योजना का लाभ समय पर पहुंचे और अभियान में तेजी लाई जाए। उन्होंने बताया कि बिजली बिल राहत योजना के अंतर्गत बकाया बिजली बिल जमा करने पर छूट दी जा रही है, जिसका अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को लाभ उठाना चाहिए। निरीक्षण के दौरान एसडीओ रवि कुमार ने बड़े डिफॉल्टरों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली के साथ-साथ उपभोक्ताओं को राहत देना विभाग की प्राथमिकता है। अभियान को प्रभावी बनाने...