कोडरमा, सितम्बर 19 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। नगर परिषद क्षेत्र में दुर्गा पूजा को लेकर गुरुवार को एसडीओ रिया सिंह ने अड्डी वाला दुर्गा पूजा समिति और बेलाटांड दुर्गा पूजा समिति के पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पूजा समिति के पदाधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने कहा कि पंडाल परिसर में स्वच्छता व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। पूरे पंडाल में समुचित लाइटिंग की व्यवस्था हो ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। सुरक्षा को देखते हुए हर कोने में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश भी दिया गया। इसके साथ ही एसडीओ ने समिति के लोगों को अधिक से अधिक वोलंटियर लगाने की सलाह दी, ताकि भीड़-भाड़ के समय किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने सड़कों के किनारे लगाए गए बांस को हटाने का भी न...