बक्सर, दिसम्बर 16 -- पेज तीन के लिए ----- सुरक्षित 20 दिसंबर तक चलेगा अभियान, 38 हजार बच्चों का रखा गया लक्ष्य पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं व स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग करें डुमरांव, संवाद सूत्र। प्रखंड में मंगलवार से पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की गई। यह अभियान 20 दिसंबर तक चलेगा, जिसके तहत 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिला उन्हें इस गंभीर और अपंगता पैदा करने वाली बीमारी से सुरक्षित किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में प्रखंड के 38 हजार बच्चों को दो बूंद दवा देने का लक्ष्य रखा गया है। इस अभियान का शुभारंभ एसडीएम राकेश कुमार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर किया। इस दौरान बीडीओ संदीप कुमार पांडेय, पीएचसी प्रभारी डॉ. आरबी प्रसाद, डॉ. विनोद कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक ...