औरंगाबाद, अक्टूबर 28 -- दाउदनगर के मौलाबाग स्थित सूर्य मंदिर तालाब पर आयोजित मुख्य छठ मेले का उद्घाटन दाउदनगर एसडीओ सह श्री सूर्य मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष अमित राजन ने फीता काटकर किया। एसडीओ तथा एसडीपीओ अशोक कुमार दास ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद तालाब परिसर का निरीक्षण किया। प्रशासन द्वारा छठ मेला क्षेत्र में मेडिकल कैंप लगाया गया है, जहां व्रतियों और श्रद्धालुओं के लिए प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की गई। बिजली विभाग और अग्निशमन विभाग के द्वारा भी अलग-अलग स्टॉल लगाए गए हैं जबकि नगर परिषद द्वारा स्वच्छता को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। छठ पर्व के दौरान फूल-माला, प्रसाद और पूजा सामग्री की दुकानों से बाजार गुलजार रहा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रखंड परिसर में ठहरने एवं बाजार की व्यवस्था की गई है। त...