पूर्णिया, जुलाई 13 -- बायसी, एक संवाददाता।जिला पदाधिकारी द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 का कार्य पारदर्शी तथा त्रुटिपूर्ण समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के निदेश पर अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक रंजन ने बायसी विधानसभा के डगरूआ प्रखंड के तेघरा पंचायत में घर-घर निरीक्षण किया। एसडीओ अभिषेक रंजन ने बताया कि घर-घर जाकर बीएलओ, बीएलओ पर्यवेक्षकों तथा संबंधित कर्मियों के द्वारा किए जा रहे वितरण, संकलन एवं ऐप पर अपलोडिंग के कार्य का किया गया। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि बीएलओ द्वारा दिए गए गणना प्रपत्र को भरकर बीएलओ को दें। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी शमस्त तबरेज, अंचलाधिकारी योगेंद्र दास, बीएलओ आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...