संभल, जून 18 -- शहर के रुकनुद्दीन सराय निवासी नाजिर पुत्र नवाब मंगलवार को अधिवक्ताओं के साथ बिजली घर पहुंचे, जहां उन्होंने एसडीओ तृतीय पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई। अधिवक्ता ने आरोप लगाया कि विद्युत विभाग में रिचैकिंग के नाम पर उनसे रिश्वत ली गई और बाद में अभद्र व्यवहार कर धमकाया गया। अधिवक्ता ने एसडीओ के खिलाफ विभागीय जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि 9 नवम्बर 2024 को उन्होंने अपने कनेक्शन की रिचैकिंग के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। जिसे 22 नवम्बर को एसडीओ तृतीय के पास भेजा गया। रिचैकिंग के दौरान एक अन्य व्यक्ति मुजाहिदुल इस्लाम को विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा गया, जबकि उसे निर्दोष बताया गया। इसके बावजूद एसडीओ ने कथित रूप से कार्रवाई समाप्त करने के नाम पर 50 हजार रुपये की मांग की। आरोप है कि अधिव...