बिहारशरीफ, सितम्बर 23 -- एसडीओ के आश्वासन के बाद नौवें दिन तोड़ा अनशन न्याय की मांग को लेकर 15 से आमरन अनशन पर बैठे थे दीपनगर के लोग निष्पक्ष जांच कर निर्दोषों को छोड़ने की कर रहे थे मांग बिहारशरीफ, निज संवाददाता। अस्पताल चौक पर नौ दिनों से आमरन अनशन पर बैठे लोगों ने एसडीओ काजले वैभव नितिन के आश्वासन के बाद नौवें दिन अनशन खत्म कर दिया। दीपनगर के दर्जनों लोग निष्पक्ष जांच कर निर्दोष को छोड़ने के लिए 15 सितंबर से आमरन अनशन पर बैठे थे। वे बार बार दीपनगर थाना में दर्ज मामले की निष्पक्ष जांच कर निर्दोषों को छोड़ने की मांग कर रहे थे। कुशवाहा कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष संजय कुशवाहा ज्योति ने कहा कि एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को एसडीओ से मिला। उन्होंने इसकी निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन दिया है। उन्होंने बताया कि एक मामले में सात लोगों को फंसाया गया...