देवघर, दिसम्बर 17 -- देवघर। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर रवि कुमार के नेतृत्व में देवघर अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत अवैध तरीके से बालू के अवैध उठाव व अवैध परिवहन पर रोकथाम के लिए रात्रि के समय छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। उसमें सरसा टावाघाट क्षेत्र में भारी मात्रा में अवैध बालू भंडारण की खोज की गई। साथ ही आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए 20 हजार सीएफटी बालू जब्त किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार द्वारा जानकारी दी गई देवघर अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत अवैध बालू खनन, परिवहन को लेकर रात्रि औचक निरीक्षण किया जा रहा है, ताकि बिना चलान व अवैध रूप से बालू व गिट्टी की ढुलाई व भंडारण में संलिप्त उपरोक्त वाहन मालिकों व संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...