मुरादाबाद, सितम्बर 3 -- मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैट ग्रुप के पदाधिकारी रुस्तमनगर सहसपुर के एसडीओ कार्यालय पर पहुंचे। जहां उन्होंने धरना प्रदर्शन किया। इस बीच मांगों को लेकर एसडीओ विद्युत को भी ज्ञापन दिया। बुधवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत ग्रुप के पदाधिकारी रुस्तमनगर सहसपुर के एसडीओ कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने अवर अभियंता महेंद्र सिंह द्वारा विभागीय नियमों के विरुद्ध अवैध कार्य किए जाने पर कार्यवाही की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि अवर अभियंता द्वारा विभागीय नियमों के विरुद्ध विद्युत कनेक्शन किए गए, जिनकी जांच की जाए। कहा कि यदि सभी समस्याओं का समाधान ना हुआ तो 12 सितंबर से किसान यूनियन अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेगी। तहसील अध्यक्ष रणवीर सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष माजिद हुसैन अंसारी, जाकिर हुसैन, ब्लॉक मीडिया प्रभारी गुड्डू कु...