हापुड़, जून 7 -- गढ़मुक्तेश्वर/सिंभावली, संवाददाता ऊर्जा निगम के एसडीओ कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना दे रहे भाकियू कार्यकर्ताओं पर अवैध रूप से फ्लैक्स लगाकर कब्जा करने और नमाज अदा करने के मामले में जिलाध्यक्ष समेत पांच नामजद और 80 अज्ञात कार्यकर्ताओं पर रिपोर्ट दर्ज हुई। पुलिस ने संबंधित मामले में जांच शुरू कर दी है। सिंभावली बिजली घर पर तैनात जेई रामबली मौर्य ने सिंभावली थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें उल्लेख किया है कि 27 मई को वह प्रवर्तन दल के साथ रतुपूरा में बिजली चेकिंग के लिए गए थे। चेकिंग के दौरान 9 स्थानों पर बिजली चोरी से चलती पाई गई। संबंधित चोरी के प्रकरण में उसी दिन थाना एंटी पॉवर थेफ्ट में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। आरोप है कि भाकियू टिकैत के जिलाध्यक्ष दिनेश खेड़ा, खुशनूद, मन्नवर अली, फैजान समेत 80 अज्ञात लोग संबंधित म...