बिहारशरीफ, दिसम्बर 22 -- एसडीओ कार्यालय के सामने मजदूरों किसानों ने दिया धरना हिलसा, निज प्रतिनिधि। मनरेगा को कमजोर करने, भूमिहीन गरीबों को उजाड़ने और ठेला फुटपाथियों की रोजी-रोटी पर चल रहे बुलडोजर के विरोध में सैकड़ों मजदूरों, किसानों और फुटपाथियों ने एसडीओ कार्यालय के सामने धरना दिया। धरना में खेतीहर ग्रामीण मजदूर सभा के प्रखंड अध्यक्ष शिवशंकर प्रसाद ने कहा कि भाजपा-जदयू की सरकार बनने के बाद से गरीबों, भूमिहीनों और मजदूरों पर लगातार हमले हो रहे हैं। अनुमंडल क्षेत्र में वर्षों से बसे भूमिहीन परिवारों को उजाड़ने के लिए नोटिस दिया जाना इसका जीता-जागता उदाहरण है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। धरना में जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव, प्रखंड सचिव अरुण यादव, दिनेश कुमार यादव, चुन्नू चंद्रवंशी, ब्रह्मदेव प्रसाद बिंद, दिनेश पासवान, महेंद्र, अमरनाथ, कमलेश प...