बलिया, दिसम्बर 25 -- बांसडीह। भाजपा कार्यकताओं ने बुधवार को एसडीएम बांसडीह अभिषेक प्रियदर्शी को पत्रक देकर बांसडीह ब्लाक के नकहरा तिवारी गांव के विजईपुर में बिजली सप्लाई शुरू कराने की मांग किया। कार्यकर्ताओं ने बताया कि नकहरा तिवारी के विजईपुर में अब तक विद्युत सप्लाई नहीं होने से लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस मौजे में लगभग सात दर्जन से अधिक परिवार बिना बिजली के रह रहे हैं। यह लोग आज भी डिबरी और टॉर्च का सहारा भी लेते है। इस मौके पर प्रतुल ओझा, दुर्गेश मिश्र,मूनजी गोंड,विवेक गुप्ता,ध्रुव तिवारी,शिवम गुप्ता,रोहित कुमार,संदीप पटेल आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...