मैनपुरी, जुलाई 15 -- कस्बा के मोहल्ला नगला चन्नी वाली गली इन दिनों जलभराव की समस्या से जूझ रही है। जलनिकासी की व्यवस्था न होने से घरों का गंदा पानी गलियों में भर रहा है। मोहल्ले वासियों ने एसडीएम से समस्या से निजात दिलाने की मांग की। नगला चन्नी की मुख्य गली की हालत बद से बदतर हो चुकी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गली में पानी भरा होने के कारण बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। बुजुर्गों व महिलाओं को भी परेशानी हो रही है। कई बार शिकायत के बाद जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे और मोहल्लेवासी कीचड़ व गंदगी से होकर गुजरने को विवश हैं। लगातार जलभराव के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है और संक्रामक बीमारियों की आशंका भी मंडरा रही है। मंगलवार को मोहल्ले वासियों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देते हुए कहा कि जलनिकासी की व्यवस्था को तत्काल दुरुस्त कराया जाए, ...