सुल्तानपुर, सितम्बर 12 -- मोतिगरपुर, संवाददाता धर्मराज पाठक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का एसडीएम जयसिंहपुर ने गुरुवार को दोपहर औचक निरीक्षण कर साफ-सफाई के साथ ही मच्छरों के प्रकोप बढ़ने से पहले गांव की नालियों व घरों के आसपास गड्ढों में जमा पानी में दवा छिड़काव के लिए अधीक्षक को निर्देशित किया। गुरुवार को उपजिलाधिकारी जयसिंहपुर प्रभात कुमार सिंह ने सीएचसी मोतिगरपुर का निरीक्षण कर गंदगी देखकर साफ सफाई कराने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिया। शुगर जांच में तीन माह की रिपोर्ट देने वाली किट मशीन एचवीन्सी में खराबी मिलने पर उसे जल्द ठीक कराये जाने को कहा। प्रसव कक्ष में भर्ती नानेमऊ की अन्तिमा निषाद से स्वास्थ्य व्यवस्था की जानकारी ली। दवा वितरण कक्ष व ड्यूटी रजिस्टर के अवलोकन से एसडीएम संतुष्ट रहे। उपजाधिकारी ने बताया की कमियों को दूर करने को नि...