मिर्जापुर, दिसम्बर 23 -- मिर्जापुर, संवाददाता। डीएम पवन कुमार गंगवार के निर्देश पर एसडीएम सदर गुलाब चंद ने सोमवार को मिर्जापुर कैनाल डिविजन के राइट लोवर खजुरी नहर और देवरी माइनर के सिल्ट की सफाई कार्य का निरीक्षण किए। दोनों नहरों के सिल्ट की सफाई मानक का अनुरूप न कराए जाने पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होने मौके पर मौजूद अवर अभियंता और सहायक अभियंता को तत्काल बेहतर सफाई कराने का निर्देश दिए। कहाकि यदि नहर के टेल तक पानी नहीं पहुंचा तो डीएम को पत्र भेज कर कार्रवाई कराई जाएगी। शासन ने नहरों को टेल तक पानी पहुंचाने के लिए सिल्ट की सफाई करा रहा है। साथ ही इसकी मानीटरिंग करने का निर्देश डीएम को दे रखा है। जिससे सिंचाई विभाग के इंजीनियर और ठेकेदार नहर के सिल्ट की सफाई में गड़बड़ी न करने पाए। डीएम पवन कुमार गंगवार के निर्देश सोमवार को एसडीएम सदर गुला...