कौशाम्बी, सितम्बर 8 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद पिपरी थाने के महमूदपुर मनौरी चरवा चौराहा के समीप स्थित विवादित जमीन को सोमवार दोपहर एसडीएम के आदेश पर पिपरी पुलिस ने ने दंड प्रक्रिया संहिता 145 के तहत कुर्क कर जब्त कर लिया है। कुर्क करने के बाद विवादित दुकानों पर पिपरी थाने के रिसीवर होने के आशय का बोर्ड लगा दिया है। महमूदपुर मनौरी चरवा चौराहे के समीप स्थित दुकानों और खाली पड़ी जमीन को लेकर सुरेश चंद्र पुत्र रामलखन और शिव केशरवानी उर्फ अरुण कुमार पुत्र अयोध्या प्रसाद के बीच मुख्य सड़क पर बनी सात दुकानें ओर पीछे खली पड़ी जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। एक जनवरी 2025 को मामले में पिपरी पुलिस दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है। मामले का वाद एसडीएम के न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार एक सितम्बर को एसडीएम कोर्ट ने विवादित ...